किसानों से खुलेआम हो रही लूट
मथुरा || जनपद में गेहूं की बुवाई के लिए किसान डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहा है दूसरी ओर प्राइवेट दुकानदार खाद वाले खाद सोसाइटी संबंधित अधिकारी से सांठगांठ करके सूत्रों के बतायेअनुआर किसानों के साथ 1200 रुपए डीएपी खाद की जगह 1500 रुपए से लेकर 1700 रुपए तक लूट कर रहे हैं नई नई पॉलिसी बनाकर डीएपी खाद के साथ गेहूं का बीज लेना एवं जिंक जाइम की थैली लेना अनिवार्य है सक्षम अधिकारियों को सूचना देने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है सूत्र ने बताया धानुका खाद बीज सेंटर जैंत , शर्मा बीज भंडार आटस , श्री राम खाद बीज सेंटर जैंतआ आदि विभिन्न स्थानों पर खुलेआम लूट कर रहे हैं अब देखना होगा कि जिलाधिकारी किस प्रकार कार्रवाई करेंगे या कागजों में ही कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
अगर जिला प्रशासन के सूत्र , मुखबिर ,कमजोर पड़ रहे हैं तो जिस पत्रकार जगत को बेबुनियाद बदनाम करते हैं वही पत्रकार जगत तत्पर है माफियाओं को पकड़वाने के लिए जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं खाद संबंधित अधिकारी अगर मदद लेना चाहे तो पत्रकारों से मदद ले सकते हैं और गारंटी है दिन के उजाले और रात के अंधेरों में होने वाले कारनामों का पर्दाफाश कर जमाने को चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know