स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एसएमएस यूजीसी से स्वायत्तता पाने वाला पूर्वांचल का पहला तकनीकी संस्थान बन गया है। मंगलवार को निदेशक प्रो. पीएन झा ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संस्थान के निरीक्षण के लिए 9 और 10 अगस्त को आई यूजीसी की टीम की रिपोर्ट के आधार पर 10 साल की स्वायत्तता दी गयी है। यह पहली बार दी जाने वाली स्वायत्तता की अधिकतम अवधि है। इसके साथ ही 10 साल बाद इसे और बढ़ाया जा सकता है। प्रो झा के साथ मैनेजमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो. संदीप सिंह और रजिस्ट्रार संजय गुप्ता ने बताया कि स्वायत्तता मिलने के बाद संस्थान में आगे नए कोर्स के साथ नई शिक्षा नीति के तहत अन्य तैयारियां भी की जाएंगी।
यूजीसी से स्वायत्तता मिलने वाला संस्थान बना एसएमएस
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know