उतरौला (बलरामपुर) उतरौला-पचपेड़वा मार्ग पर सिगारजोत घाट पुल का एप्रोच मार्ग कटने से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है। आवागमन बंद होने पर लोक निर्माण विभाग ने उसकी मरम्मत अभी तक नहीं की।
उतरौला तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिंगार जोत पुल का एप्रोच को राप्ती नदी के कटान से कट गया था और तमाम जगहों पर एप्रोच मार्ग ने दरार ले ली है।ऐसे गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दुर्घटना की आशंका को देखते हुए भारी वाहनों का पुल पर से प्रवेश पर रोक लगा दी है। भारी वाहनों के रोक लगने पर भारी वाहनों को डुमरियागंज जाकर वापस आना पड़ता है। इससे उन वाहनों को पचासों किमी दूर का चक्कर लगाना पड़ता है।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी व उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने सिंगार जोत घाट पुल के अप्रोच मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक इसकी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know