पराली न जलाये किसान: टी पी शाही
चरदा में किसान कल्याण केन्द्र का सांसद ने किया भव्य उद्घाटन
बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत चर्दा में बने बहुउद्देशीय कृषि कल्याण केन्द्र का उद्घाटन भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इन केन्द्रों के माध्यम से किसानों को एक ही छत के नीचे खेती की सभी आवश्यक चीजें प्राप्त हो सकेंगी। जिसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा। उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही द्वारा कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरणीय क्षति रोकने हेतु किसानों से पराली न जलाने का आग्रह किया तथा बताया कि सरकार द्वारा पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। फिर भी कतिपय पराली जलाने के मामले आ रहे है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि वे पराली न जलाये। पराली को बेस्टडी कम्पोजर का उपयोग कर कम्पोस्ट खाद तैयार कर खेतों में मिलाकर अत्यधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ाये। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन किसानों को योजना का लाभ नही मिल रहा है या वे पात्र होते हुए भी अभी पंजीकरण नही कराये हैं वे जन सेवा केंद्र पर जाकर खतौनी,बैंक पासबुक की कापी,आधार एवं घोषणा पत्र के साथ पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर जनपद में उपलब्ध दलहन,तिलहन एवं गेहूॅ बीज की उपलब्धता,खाद की उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपने खेतों में प्रमाणित बीजों का उपयोग कर अत्यधिक उत्पादन प्राप्त करने की सलाह दी। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से पराली न जलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जितेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, बद्री सिंह, मोहम्मद दस्तगीर,शिव पूजन सिंह, राकेश वर्मा,ग्राम प्रधान राजेश सोनकर,योगेश मिश्रा,राम निवास वर्मा,दिनेश जायसवाल,पंकज कश्यप, सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार चौबे आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know