छठ पूजा की तैयारियां रविवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन व्रती महिलाओं ने पूजा स्थल ,पूजा के बर्तन की साफ सफाई की। साथ ही गेहूं खरीद कर उनको साफ करने के साथ ही धोया गया। अब कल सोमवार की सुबह तक निर्जला रहकर गेहूं सुखाए जाएंगे। 8 नवंबर को नहाए खाए पूजा होगी। 9 नवंबर को खरना होगा। 10 नवंबर को पहला छठ पूजा डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन करेंगी। भोजपुरी समाज के संजय कुमार पांडेय ने बताया, बरेली में 10 से 12 हजार लोग उनके समाज के लोग रहते हैं। जो छठ पूजा करते हैं। इज़्ज़तनगर के देवरिया नदी और पार्वती मंदिर में पूजा को घाट तैयार किए जा रहे हैं। रामगंगा घाट, रूहेलखंड यूनिवर्सिटी मंदिर, सिद्धार्थनगर मंदिर और धोपेश्वर नाथ मंदिर में छठ पूजा के घाट बनाए जा रहे हैं।
छठ पूजा की तैयारियां शुरू, सुखाए जाने लगे गेहूं
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know