कटरा कोतवाली, क्राइम ब्रांच और एसओजी की संयुक्त टीम ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपित देवर को रविवार की सुबह नगर के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। हत्याराेपियों ने नशे व खर्च चलाने के लिए रुपये नहीं देने पर भाई यज्ञनारायण की पत्नी और भतीजी व दिव्यांग भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी। आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। ये बाते पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता के दौरान बताई।

उन्होंने बताया कि डंगहर गांव निवासी पंचम को कुल आठ संतान हैं। इसमें पांच लड़के जीत नारायण, यज्ञनारायण, सत्यनारायण, देव नारायण व रामनारायण तथा तीन बेटी गुड़िया, प्रीती व एक अन्य शामिल है। पंचम की 2005 में बीमारी से मौत होने के बाद उसके दूसरे बेटे यज्ञनारायण को उसकी नौकरी मिल गई थी जबकि पंचम की पत्नी कलावती को पेंशन मिलने लगा। जीत नारायण व यज्ञनारायण की शादी होने के बाद जीत नारायण अपना परिवार लेकर अलग हो गया। यज्ञनारायण घर रहकर अन्य परिवार का खर्च उठाने लगा। कुछ दिनों बाद यज्ञनारायण का सबसे छोटा भाई रामनारायण नशे का आदि हो गया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने