औरैया // उप जिला निर्वाचन अधिकारी ADM रेखा एस चौहान ने रविवार को भाग्यनगर और सहार ब्लॉक के बूथों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दो केन्द्रों में गैरहाजिर मिले दो BLO को कारण बताओ नोटिस के साथ एक को निलंबित करने व दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए ADM रेखा एस चौहान ने भाग्यनगर व सहार के बूथों का अचानक निरीक्षण करने पहुँची इस दौरान मौके पर दोनों ब्लाकों के 13 बूथों के निरीक्षण के दौरान सहार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ नम्बर 315 पर गैरहाजिर मिले BLO विक्रांत पोरवाल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और कहा, बीएलओ ने अभी तक अपना बस्ता ही नहीं लिया है इस पर ADM ने उसे निलंबित करने के निर्देश देकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसके बाद असेनी के जनता इण्टर कालेज के बूथ नंबर 289 पर एक और BLO गैरहाजिर मिला जिस पर ADM ने उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान BLO से घर घर जाकर सर्वे रजिस्टर बनाए जाने पर की जानकारी भी ली ADM ने कहा कि विशेष अभियान में अब कुल नौ दिन शेष हैं इन नौ दिनों में सभी BLO पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने अपने कार्य निर्वाहन करके भारत निर्वाचन आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं इस दौरान यदि निर्वाचन कार्य के अभियान में अब कोई भी BLO यदि अनुपस्थित मिला तो उसकी खैर नहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know