*निष्क्रिय व काम के प्रति लापरवाह 9 आशा बहू कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त*
*मिल्कीपुर अयोध्या*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज के तहत कार्यरत 9 आशा कार्यकर्ताओं कि जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बाद सेवा समाप्त कर दी गई है। बड़े पैमाने पर आशा कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के बाद हड़कंप मच गया है।
सीएचसी खंडासा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तालढोली, कोटडीह, डूड़ी, टंडवा, जिगनाही, बरौली, कुदुर्रखाकला एवं गहनाग गांव की आशा बहू की सेवाएं समाप्त की गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि तैनात आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि कुछ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। और कुछ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डिलीवरी व टीकाकरण में लगातार रुचि नहीं ली जा रही थी तथा कुछ पूर्ण रुप से निष्क्रिय पाई गई उन सभी आशा कार्यकर्ताओं की जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदनोपरांत सेवा समाप्त की गई है। बड़े पैमाने पर आशा बहू कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति किए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक आशा बहू कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है। आशा बहू कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, डिलीवरी, नसबंदी तथा बच्चों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know