जौनपुर केसतहरिया में आयरन स्टील की फैक्ट्री में 76 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार को समाप्त हुए छापेमारी के बाद यह खुलासा किया। भेलूपुर के अहाता रुहेला निवासी उद्यमी ने पिछले कुछ वर्षों ने फर्म की कर योग्य राशि को कम करके दिखाया है।विभाग की कार्रवाई में सामने आया है कि साल 2019-20 में इस फैक्ट्री का सालाना करयोग्य टर्नओवर 10.41 करोड़ रुपये था। दो साल 2020-21 में 8.62 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा उद्यमी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट और नगदी की उपलब्धता को भी कम दिखाया है। छापेमारी के दौरान 23 लाख पांच हजार रुपये का माल बिना बिल बाउचर के पाया गया जिसके बाद उद्यमी पर आठ लाख 29 हजार 837 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 1 एसआईबी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के दौरान असत्यापित स्टॉक मिला है। इस मामले में उद्यमी से पूछताछ जारी है।
स्टील उद्यमी के यहां पकड़ी 76 लाख की कर चोरी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know