उतरौला (बलरामपुर) डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि जो कार्य सात वर्षों में हो गए हैं, वह पिछले 70 सालों में नहीं हुए। केंद्र की मोदी सरकार ने विकास की दिशा में जहां नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया।
 उक्त बातें उतरौला के लालगंज मे निजी चिकित्सालय मे भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहीं।   
सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की सुविधा प्रदान की गई। हर गरीब के घर उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, सौभाग्य योजना में सभी घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान की गई। पहले जहां सरकारी योजनाओं में दलालों की चांदी रहती थी, वहीं अब तक पात्रों के खाते में सीधे योजना का लाभ भेजा जा रहा है। सारे दलाल किस्म के लोग गायब हो चुके हैं। मोदी और योगी सरकार किसान हितों पर भी गंभीर है। उनका कर्ज जहां माफ किया गया, वहीं कृषि यंत्रों में भारी छूट दी जा रही है। किसानों के खातों में सम्मान निधि का पैसा भेजा जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के आह्वान के साथ 2022 के चुनाव में पूरी ताकत से जुटने की अपील की। 
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी,  जिला शिक्षा्ण संस्थान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष सीबी माथुर , भाजयुमो नगर अध्यक्ष रोहित राज गुप्ता , शारदा सहायक परियोजना सदस्य अशोक मिश्रा , डा. एच एल मिश्रा, सुरेंद्र श्रीवास्तव , शिक्षक प्रकोष्ठ पदाधिकारी मनीष गुप्ता , महेश गुप्ता , नटवर लाल , रवि कौशल , नूर मोहम्मद , रमेश सिंह, बब्बू सिंह , रमेश सिंह , प्रभात समेत भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे । 
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने