उतरौला(बलरामपुर)
प्रधान संघ अध्यक्ष उतरौला ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानों की एक बैठक रविवार को विकासखंड सभागार में की गई। 
बैठक में प्रधानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। 
समस्याओं से संबंधित 6 सूत्री ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा है कि थाना, कोतवाली, चौकी की पुलिस द्वारा प्रधानों को सम्मान दिया जाए, तथा समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। 
पूर्ति कार्यालय के पूर्ति निरीक्षक, तहसील स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों, व लेखपालों द्वारा प्रधानों की समस्याओं को सही ढंग से सुना जाए तथा शीघ्र निस्तारित किया जाए।
पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक द्वारा किसी कार्य को, बगैर प्रधानों के संज्ञान में लाएं यह जानकारी दिए बिना ना किया जाए।
कोटेदारों द्वारा उठाया गया राशन प्रधानों द्वारा सत्यापित कराए जाने तथा यूनिट से कम अनाज देने पर रोक लगाए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उठाया गया पोषाहार राशन प्रधानों द्वारा सत्यापित कराए जाने तथा प्रधानों की उपस्थिति में वितरण किए जाने की मांग की है।
      इस दौरान ग्राम प्रधान अखलाक अहमद खान, विजयपाल वर्मा, राधेश्याम जयसवाल, अवकात अनस, जसवंत वर्मा ,शांति वर्मा, अबरार खान, गुलाब चंद यादव, मंशाराम यादव, वसीम कुरेशी, शहजादे हुसैन, भुर्रे खां, छोटे खां, शहजाद वहाज समेत अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने