6.12 लाख को नहीं लगी कोरोना की पहली डोज
         
          गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अंबेडकरनगर। जिले के 6.12 लाख से अधिक नागरिकों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लग सकी है। ऐसा तब है, जबकि 30 नवंबर तक जिले के कुल 17 लाख 69 हजार 56 नागरिकों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य शासन स्तर से दिया गया है। जिन 11 लाख 58 हजार 925 को पहली डोज लगी है, उनमें से 7 लाख 56 हजार 993 नागरिकों को दूसरी डोज नहीं लग सकी है। ऐसे में नवंबर माह तक शत प्रतिशत पहली डोज व 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत दूसरी डोज दिए जाने के लक्ष्य को पूरा करना स्वास्थ्य विभाग के समक्ष बड़ी चुनौती होगी।
जिले में अब तक 11 लाख 56 हजार 925 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ही दी जा सकी है। मात्र 3.99 लाख नागरिकों को ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग पायी है। ऐसे में अभी भी 7 लाख 56 हजार 993 नागरिक दूसरी डोज से दूर हैं। दरअसल पूर्व में प्रथम डोज लगाने के लिए गांव गांव में शिविर के माध्यम से टीका लगाया जा रहा था। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाए जाने का कार्य रोक दिया गया। नतीजा रहा कि दूसरी डोज कम नागरिकों को लग सकी है।बीते दिनों शासन ने 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दिए जाने तथा 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत नागरिकों को दूसरी डोज भी दिए जाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। मालूम रहे कि जिले के 17 लाख 69 हजार 56 नागरिकों को प्रथम व द्वितीय डोज दिए जाने का लक्ष्य है। 11 लाख 56 हजार 925 को प्रथम डोज लगी है। ऐसे में 6 लाख 12 हजार 131 नागरिकों को अब तक एक भी डोज नहीं लग सकी है।
गांवों में लग रहे हैं कैंप..... 
30 नवंबर तक 17 लाख 69 हजार 131 नागरिकों को प्रथम डोज दिए जाने का लक्ष्य है। 11 लाख 56 हजार 925 नागरिकों को प्रथम डोज दी जा चुकी है। शासन के दिशा निर्देश पर लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांव गांव शिविर का आयोजन कर नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। टीका लगाने का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है।
- रामानंद सिद्धार्थ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने