वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को कैंट स्टेशन पर छापा मारा। हावड़ा से दोपहर डेढ़ बजे पहुंची मालगाड़ी से बिना टैक्स चुकाए लाए गए सामानों को जब्त किया गया। देर रात तक चली कार्रवाई में 60 कार्टन सामान जब्त करके चेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय परिसर भेज दिया गयाइनमें रेडीमेड कपड़े, प्लासिट्क के खिलौने, मोती समेत अन्य सामान शामिल हैं। अभी मालगाड़ी की बोगी में काफी सामान पड़े हैं, जिन्हें बुधवार को उतारा जाएगा। इस दौरान वाणिज्य कर विभाग के कुछ अधिकारी कैंट स्टेशन पर ही रहेंगे। छापेमारी शुरू होते ही स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। अचानक दलाल सक्रिय हो गये और व्यापारियों के फोन भी रेलवे अधिकारियों के पास आने लगे। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जो सामान बोगी में है, उसकी निगरानी की जा रही है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप यादव के निर्देश पर हुई कार्रवाई में एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 2 आरएस द्विवेदी, असिस्टेंट कमिश्नर एसपी पाण्डेय, कवींद्र पाण्डेय, धीरेंद्र सरोज, अवधेश दुबे मौजूद रहे।
कैंट स्टेशन पर छापा, 60 कार्टन सामान जब्त
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know