सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में 678 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास ...
अयोध्या रामनगरी के पांचवें दीपोत्सव में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 678 करोड़ 61 लाख रुपये की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 24 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है | रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पित 27 परियोजनाओं में रामनगरी की बहुप्रतीक्षित मल्टीलेवल कार पार्किंग भी शामिल है। नगर पालिका रुदौली की पेयजल योजना, अयोध्या नगर की सीवर गृह संयोजन योजना फेज-तीन, राजद्वार पार्क का विकास कार्य, सिटी वाइड इंटवेंशन का निर्माण कार्य, टूरिस्ट शेल्टर, स्ट्रीट रिजूवेंशन व परिक्रमा मार्ग का सुंदरीकरण शामिल हैं। लोकार्पित परियोजनाओं में कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में छात्रावास, अमानीगंज के कंदईकला का मिनी स्टेडियम, भेलसर, मिल्कीपुर व मवई का किसान कल्याण केंद्र, विकासखंड मसौधा का भवन, अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर प्रेस क्लब व राजकीय हाईस्कूल शुजागंज प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने 556.11 करोड़ की लागत से जिन 24 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें सआदतगंज से नयाघाट के 11 किमी 11 सुग्रीव किला होते हुए रामजन्मभूमि तक फोरलेन मार्ग, गोसाईंगंज व मयाबाजार का बहुप्रतीक्षित बाईपास का निर्माण शामिल है। अयोध्या-बिल्वहरिघाट का चौड़ीकरण, रामजन्मभूमि के पास नौ वार्डों में विकास, अयोध्या के कुंडों का सुंदरीकरण, किसान कल्याण केंद्र बीकापुर के साथ अमानीगंज, मिल्कीपुर व सोहावल के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रावास का निर्माण शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं हैं। इन सभी परियोजनाओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या के चहुंमुखी विकास के लिए लोकार्पण और शिलान्यास कर अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी को विश्व के पटल पर लाना है | राम नगरी को विकास के साथ ही साथ यहाँ रहने वाले एंव बाहर से आये हुए पर्यटकों को स्वस्थ, सुदंर और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए कई परियोजनाओं को लागू किया गया है और कुछ अन्य परियोजनाओं को लागू करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know