आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में 31 मजिस्ट्रेट नियुक्त
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। आसन्न विधानसभा चुनाव का अघोषित बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार एवं जनता के बीच पहुंचना तेज कर दिया है। उधर, निर्वाचन कार्यालय भी चुनावी तैयारी में तेजी से सक्रियता शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव से पहले सभी आवश्यक तैयारियां करने और निगरानी में ताकत झोंक रहा है। चुनाव को निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल ने प्रशासन और पुलिस समेत विभिन्न विभागों से 31 अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम दीपक वर्मा, एसडीएम टांडा बाबूराम व एसडीएम अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, सीओ भीटी रुक्मणी वर्मा, तहसीलदार भीटी सुनील कुमार, बीडीओ अनुराग सिंह व इल्तिफातगंज के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार को लगाया गया है। टांडा में एसडीएम बाबूराम, सीओ संतोष कुमार, तहसीलदार वंशराज राम, बीडीओ टांडा पीयूष राय, बीडीओ बसखारी मंगल प्रसाद, ईओ टांडा रामपूजन श्रीवास्तव, ईओ किछौछा मनोज सिंह को लगाया है। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम मोहनलाल गुप्त, सीओ जगीदशलाल, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, बीडीओ रामनगर सुभाषचंद्र, बीडीओ जहांगीरगंज दिनेश प्रताप सिंह नामित हुए हैं। जलालपुर में एसडीएम अभय कुमार पांडेय, सीओ कृष्णकांत शुक्ल, तहसीलदार आलोक रंजन, बीडीओ भियांव अरुण कुमार पांडेय, बीडीओ जलालपुर हरि नारायण व ईओ जलालपुर धर्मेंद्र बहादुर सिंह के अलावा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम पवन कुमार जायसवाल, सीओ अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार जय प्रकाश यादव, बीडीओ वीरेंद्र सिंह व ईओ सुरेश कुमार मौर्य को कमान मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know