*सूचना विभाग गोंडा*
10.11.2021
▶️👉 *3 लाख से अधिक नेबनवाया ईश्रम कार्ड*
▶️👉 *सभी ईट भट्टा श्रमिकों का बनवायें ईश्रम कार्ड-जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस बनाने के लिये ईश्रम पोर्टल पर पंजियन कराया जा रहा है गोंडा में अभी तक 3 लाख से अधिक कर्मकारों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जिससे गोंडा प्रदेश में दसवे स्थान पर आ गया है
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस योजना के तहत आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आंगनबाड़ी सहायिकाएं,रसोइया, ईट भट्टा श्रमिक मनरेगा श्रमिक तथा श्रम विभाग में पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों जो अपना काम करते हैं को आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जनपद स्थित सभी ईट भट्टों के मालिक अनिवार्य रूप से अपने सभी ईट भट्ठा श्रमिकों का ईश्रम कार्ड एक सप्ताह में बनवाना सुनिश्चित करें इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है
उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले कामगारों को प्रधानमंत्री जी ओर से दो लाख रुपए का जीवन बीमा, आरोग्य (गोल्डन कार्ड) तथा किसी भी आपदा के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने से कामगारों को अन्य प्रकार के भी लाभ प्राप्त होगें। इसलिए असंगठित क्षेत्र के कामगार पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। ईश्रम पोर्टल पर कामगार स्वयं या जनसुविधा केंन्द्र पर आधार व बैंक पासबुक ले जा कर पंजियन करा के ईश्रम कार्ड प्राप्त कर सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know