परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद में 28 नवंबर को 06 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी, शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पाली में 3767 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 2454 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु एमएलके पीजी कॉलेज,एमपीपी इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, एमडीके बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समस्त परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य को आवश्यक तैयारियों हेतु निर्देश से दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know