*6 हजार शिक्षक कर्मचारी 21 को जाएंगे लखनऊ*
*अटेवा ने तेज किया जनसंपर्क अभियान*
*ब्लॉकवार सौंपी गई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी*
अयोध्या ।
पुरानी पेंशन बहाली एकमात्र मांग के लिए अटेवा के बैनर तले कई संगठनों के कर्मचारी मिलकर लखनऊ के इको गार्डन में आगामी 21 नवंबर को शंखनाद रैली के तहत बड़ी भारी संख्या में आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें अयोध्या जनपद से शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलाकर 6 हजार से अधिक की संख्या ले जाने की तैयारी की जा रही है, गौरतलब है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने 2015 से लड़ाई शुरू की है जिसके बाद पेंशन बहाली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और उसका असर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष पर बराबर देखने को मिल रहा है
अटेवा के राष्ट्रीय सचिव आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने कहा की अटेवा एकमात्र मांग पुरानी पेंशन को लेकर लखनऊ कूच करेगा जिसमें जिले से शिक्षकों और कर्मचारियों अधिक से अधिक संपर्क किया जा रहा है और प्रयास यह है कि अटेवा के आंदोलन में 6 से 8 हजार शिक्षक व कर्मचारी लखनऊ आंदोलन में प्रतिभाग करें जिला अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा की जनपद की बेसिक माध्यमिक के शिक्षकों के साथ 2005 के बाद नियुक्त अन्य विभागों के समस्त कर्मचारियों से संपर्क करके आंदोलन में चलने की अपील की जा रही है श्री सिंह ने कहा कि अटेवा के शिक्षक कर्मचारी संपर्क में सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे जिले से एक अच्छी खासी संख्या के साथ आंदोलन में प्रतिभाग करने की दिशा में मजबूती से काम किया जा रहा है
महामंत्री उमा शंकर शुक्ला ने बताया की बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में ब्लॉक वा टीमों का गठन कर के शिक्षकों से आंदोलन में चलने की अपील की जा रही है जिसमें शिक्षक व कर्मचारी विशेष रूचि ले रहे हैं और आंदोलन को सफल बनाने के लिए अटेवा की पूरी टीम कमर कस चुकी है अटेवा की मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया जिले से 50 से अधिक बसों के माध्यम से शिक्षकों कर्मचारियों को आंदोलन में ले चलने की तैयारी की जा रही है वही पेंशन बहाली शंखनाद रैली के आंदोलन काफी शिक्षक व कर्मचारी रेलवे निजी साधनों रोडवेज बसों के सहारे भी लखनऊ आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले के पदाधिकारियों को ब्लॉकवार जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जिसमें सुनील प्रियदर्शी अमानीगंज और मिल्कीपुर,अनूप दुबे बीकापुर और हरिंगटनगंज, हृदय राम मसौधा सोहावल विजय प्रताप सिंह मवई और रुदौली अनुज सिंह पूरा और मया ,आदित्य प्रकाश दूबे तारुन और नगर क्षेत्र,राम जी द्विवेदी पूरा और तारुन ,पूजा सिंह रुदौली और मवई, शैलेंद्र सिंह मया से आंदोलन में शिक्षकों कर्मचारियों को लखनऊ ले चलने के लिए अलग से पांच प्रभारियों की नियुक्ति की गई है .
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know