यातायात पुलिस जनपद अयोध्या
*दिनांक 02/03/04.11.2021 को अयोध्या धाम में निम्न स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन*
*दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सरकारी कार्य में डियूटी पर तैनात आने जाने वाले गाड़ियों, अधिकारियों की छूट रहेगी।*
*ऽ* यहा रहेगी रोक-गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ
*ऽ* यहा से जाए-गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी,
गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोवरा चौराहे से बाईपास
*ऽ* यहा रहेगी रोक- विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ
*ऽ* यहा से जाए-आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से
*ऽ* यहा रहेगी रोक-साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ
*ऽ* यहा से जाए-बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए
*ऽ* यहा रहेगी रोक-लकड़मंडी से पुराना सरयू पुल की तरफ
*ऽ* यहा से जाए-लकड़मंडी से बाईपास की तरफ
*ऽ* यहा रहेगी रोक-बालूघाट से रामघाट चौराहे की तरफ
*ऽ* यहा से जाए-बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए वहॉ के निवासी
*दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स*
*ऽ* *यहा रहेगी रोक-* साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
*ऽ* *यहा से जाए-* साकेत पेट्रोल पम्प से महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
*ऽ* *यहा रहेगी रोक-* पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
*ऽ* *यहा से जाए-* पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फि भवन, कटरा चौकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
*1.* सहादतगंज की तरफ आने वाले एम्बुलेन्स करियप्पा मार्ग़ होते हुए वाया कैण्ट थाना, नियावा चौराहा, गुदड़ी चौराहा, बेनीगंज, गुप्ता होटल, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
*2.* महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
*एम्बुलेन्स को पास कराने हेतु निम्न कर्म0 की डियूटी लगायी गयी है।*
*1.* साकेत से आ0टी0पी0-विनोद कुमार मो0नं0 9125476104 को नियुक्त किया जाता है।
*2.* पोस्ट आफिस से आ0टी0पी0-रामअवतार मो0नं0 9305967084 को नियुक्त किया जाता है।
*3.* गुप्ता होटल से आ0टी0पी0-अंगद मौर्या मो0नं0 8853024740 को नियुक्त किया जाता है।
*4.* महोवरा से आ0टी0पी0-हरेन्द्र कुशवाहा मो0नं0 9984489532 को नियुक्त किया जाता है।
नोट-एम्बुलेन्स को पास कराने हेतु लगे कर्म0 वीवीआईपी मार्ग के डायवर्जन प्वाइंट से 100 मीटर दूरी पर रहेगें।
*दीपोत्सव कार्यक्रम माह नवम्बर में दिनांक 02/03/04.11.2021 को निम्न यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।*
*1.* जनपद गोण्डा के लकडमण्डी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या धाम मे प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*2.* दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*3.* श्रीराम अस्पताल तिराहा अयोध्या से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या मे प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*4.* रामघाट चौराहा अयोध्या से दीनबंधु ऑंख अस्पताल एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*5.* पोस्ट आफिस तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*6.* परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*7.* दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट घाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*8.* जैन मंदिर से दन्तधावन कुण्ड तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*9.* तपसी छावनी तिराहा से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*10.* तुलसी स्मारक सदन चौराहा से कोतवाली अयोध्या एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
*11.* दीनबन्धु से छोटी छावनी व जानकी महल मोड़ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*12.* हनुमानगुफा मोड़ से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*13.* उदया चौराहा (गुप्ता होटल) से अयोध्या नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*14.* गोण्डा एवं कटरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन हाई-वे बस्ती का प्रयोग करेगें।
*नोट-* सभी पूज्य सन्तगण अयोध्या से अनुरोध है कि आपके पारिवारिकजन व श्रद्धालुगण एवं बाहरी व्यक्ति अयोध्या धाम में दर्शन पूजन हेतु आ रहे है, तो आप भी जरिये मोबाईल फोन से अवगत करा दे कि सभी लोग गुप्ता होटल मार्ग से गैस गोदाम मार्ग एवं परिक्रमा मार्ग से रामघाट चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know