19704 कृषकों के खातों में भेजी गयी कृषि निवेश अनुदान धनराशि
ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजी गये 07 करोड़ 82 लाख 61 हज़ार 184 रूपये
बहराइच 09 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद की तहसील महसी, नानपारा, कैसरगंज व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के सापेक्ष सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों द्वारा राहत पोर्टल पर अपलोड किये गये विवरण के अनुसार प्रथम चरण में 4967 कृषकों के खाते में रू. 01 करोड़ 92 लाख 68 हज़ार 310, द्वितीय द्वितीय चरण में 4898 कृषकों के खाते में रू. 02 करोड़ 38 लाख 84 हज़ार 581 तथा तृतीय चरण में 9839 कृषकों के खाते में त्वरित सहायता ई-पेमेन्ट द्वारा रू. 03 करोड़ 51 लाख 8 हज़ार 293 इस प्रकार कुल 19704 कृषकों के खाते में त्वरित सहायता ई-पेमेन्ट द्वारा रू. 07 करोड़ 82 लाख 61 हज़ार 184 की धनराशि बाढ़ आपदा से प्रभावित कृषकों/व्यक्तियों के खाते में भेज दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know