केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 138 दर्ज किया गया। बनारस की हवा में फिर से बारीक धूल के कणों की मात्रा बढ़ने लगी है।बुधवार को मलदहिया का एक्यूआई 178, भेलूपुर का 139, लंका का 137 और अर्दली बाजार का 100 दर्ज किया गया। अक्तूबर में बनारस की हवा सबसे अच्छी थी और यह लगातार ग्रीन जोन में बना हुआ था। पिछले साल दीपावली से पहले ही बनारस की हवा खराब हो गई थी। शहर लगातार रेड जोन में बना हुआ था और एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ के ऊपर था।
वहीं, 2019 में दीपावली के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स पांच सौ के पास पहुंच गया था। वाराणसी सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर था।
वहीं, 2019 में दीपावली के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स पांच सौ के पास पहुंच गया था। वाराणसी सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know