उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 15 नवंबर 2021 को गोरखपुर में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन
लखनऊः दिनांकः 12 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को रात्रि 8ः00 बजे से मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, गोरखनाथ गोरखपुर में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन चौधरी एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी, रसूलपुर गोरखपुर के सौजन्य से होगा।
इस आयोजन में देशभर के मशहूर शायर और कवि प्रतिभाग करेंगे, जिसमें इकबाल अशहर, महशर, आफरीदी मुंबई, ताहिर फराज, माजिद देवबंदी, जुबेर अली ताबिश, चिराग शर्मा, जमील खैराबादी, मोहतरमा अंकिता सिंह, मोहतरमा सबा बलरामपुरी, दिल खैराबादी, मखमूर काकोरवी, अचानक मउवी, शहरयार जलालपुरी, कलीम कैसर, मोहतरमा नुसरत अतीक, नदीम अब्बासी, नसीम सलेमपुरी, वसीम मजहर आदि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिसमें एम0एल0ए0 श्री विपिन सिंह, डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, श्री फतेह बहादुर सिंह, श्री महेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, डा0 धर्मेन्द्र सिंह, मेयर श्री सीताराम जायसवाल, पूर्व डी0जी0पी0 उ0प्र0 श्री रिजवान अहमद, श्रीमती अंजू चौधरी, श्री अदनान फर्रूख अली शाह, श्री चौधरी नजमुद्दीन अन्सारी, डा0 हाफिज किफायतुल्लाह, श्री फैय्याज आलम एडवोकेट, डा0 अजीज अहमद, श्री महबूब सईद हारिस, डा0 लायक अहमद साहब, चौधरी कमरूद्दीन, चौधरी मोईनुद्दीन अन्सारी, श्री हाजी वसी अहमद, पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पाण्डेय, श्री हाजी इरफानुल्लाह, डा0 मोहम्मद अय्यूब अन्सारी, श्री वसीम अहमद लारी, श्री हाजी मोहम्मद शाहिद, श्री नफीस अहमद एवं श्री कमरूलहसन, कन्वेनर श्री चौधरी रजिउद्दीन एवं प्रोग्राम का संचालन श्री गैबी जौनपुरी करेंगे।
इसके अलावा इसमें चेयरमैन उ0प्र0 उर्दू एकेडमी श्री चौधरी कैफुलवरा तथा उर्दू एकेडमी के सिक्रेटरी श्री जुहैर बिन सगीर (आई0ए0एस0), भी शिरकत करेंगे।
लखनऊः दिनांकः 12 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को रात्रि 8ः00 बजे से मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, गोरखनाथ गोरखपुर में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन चौधरी एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी, रसूलपुर गोरखपुर के सौजन्य से होगा।
इस आयोजन में देशभर के मशहूर शायर और कवि प्रतिभाग करेंगे, जिसमें इकबाल अशहर, महशर, आफरीदी मुंबई, ताहिर फराज, माजिद देवबंदी, जुबेर अली ताबिश, चिराग शर्मा, जमील खैराबादी, मोहतरमा अंकिता सिंह, मोहतरमा सबा बलरामपुरी, दिल खैराबादी, मखमूर काकोरवी, अचानक मउवी, शहरयार जलालपुरी, कलीम कैसर, मोहतरमा नुसरत अतीक, नदीम अब्बासी, नसीम सलेमपुरी, वसीम मजहर आदि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिसमें एम0एल0ए0 श्री विपिन सिंह, डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, श्री फतेह बहादुर सिंह, श्री महेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, डा0 धर्मेन्द्र सिंह, मेयर श्री सीताराम जायसवाल, पूर्व डी0जी0पी0 उ0प्र0 श्री रिजवान अहमद, श्रीमती अंजू चौधरी, श्री अदनान फर्रूख अली शाह, श्री चौधरी नजमुद्दीन अन्सारी, डा0 हाफिज किफायतुल्लाह, श्री फैय्याज आलम एडवोकेट, डा0 अजीज अहमद, श्री महबूब सईद हारिस, डा0 लायक अहमद साहब, चौधरी कमरूद्दीन, चौधरी मोईनुद्दीन अन्सारी, श्री हाजी वसी अहमद, पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पाण्डेय, श्री हाजी इरफानुल्लाह, डा0 मोहम्मद अय्यूब अन्सारी, श्री वसीम अहमद लारी, श्री हाजी मोहम्मद शाहिद, श्री नफीस अहमद एवं श्री कमरूलहसन, कन्वेनर श्री चौधरी रजिउद्दीन एवं प्रोग्राम का संचालन श्री गैबी जौनपुरी करेंगे।
इसके अलावा इसमें चेयरमैन उ0प्र0 उर्दू एकेडमी श्री चौधरी कैफुलवरा तथा उर्दू एकेडमी के सिक्रेटरी श्री जुहैर बिन सगीर (आई0ए0एस0), भी शिरकत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know