*बुरका नसीन टप्पे बाज महिला 10 लाख की कीमत के 200 ग्राम सोने की चेन गयाब कर फरार*


भेलसर(अयोध्या)शहर के पुराना बाज़ार(कोठी)के सराफा बाजार में दीप ज्वेलर्स से रविवार की दोपहर बुरका नसीन टप्पे बाज महिला ने 10 लाख की कीमत के 200 ग्राम सोने की चेन गयाब कर फरार हो गई।सोमवार की शाम व्यपारी ने कोतवाली रूदौली में घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर प्रतिष्ठान के सीसी फुटेज देख कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के सर्राफा बाजार मोहल्ला पुराना बाजार निवासी दीप रस्तोगी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और घर एक ही परिसर में है।दीप रस्तोगी के मुताबिक रविवार की शाम मिलान में 200 ग्राम सोना कम मिला था।कल से 200 ग्राम सोने की जानकारी की जारही थी।सोमवार को सीसी फुटेज में लगभग 2 बजे नकाब पहन कर आई महिला 200 ग्राम सोने की चेन चुराती दिखी।महिला पहचान में नही आ रही है।घटना की सूचना सोमवार की शाम 7 बजे कोतवाली में दी है।कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि दीप रस्तोगी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है।

*पर्दाफाश कराने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा*

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रुदौली नगर के संरक्षक दीप रस्तोगी ने घटना का पर्दाफाश कराने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा की है।इस मौके पर नगर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल,नगर महामंत्री बृजेश वैश्य व अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने