जीएसटी पंजीकरण के इच्छुक व्यापारियों का अभियान चलाकर जीएसटी में पंजीकरण कराया जायेगा

जीएसटी पंजीकरण के लिए 08 नवंबर से चलेगा विशेष अभियान

व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण को गति प्रदान करने के लिए एक नया फील्ड विजिट ऐप ‘‘यूपी जीएसटी फील्ड विजिट ऐप‘‘ विकसित किया गया

लखनऊः दिनांकः 02 नवम्बर, 2021
     कमिश्नर वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश श्रीमती मिनिस्ती एस ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जीएसटी पंजीकरण के योग्य/इच्छुक व्यापारियों का जीएसटी में पंजीकरण कराया जायेगा। वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश, जीएसटी के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने और इसके तहत उनके पंजीकरण कराने के उद्देश्य से आगामी 08 नवंबर से प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगा। प्रदेश में जीएसटी के तहत 25 लाख व्यापारियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य है।
     कमिश्नर वाणिज्य कर ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण कराए जाने के निर्देश के क्रम में विभाग द्वारा व्यापारियों के पंजीकरण को गति प्रदान करने के लिए एक नया फील्ड विजिट ऐप ‘‘यूपी जीएसटी फील्ड विजिट ऐप‘‘ विकसित किया गया है जो वर्तमान में प्रचलित अभ्युत्थान ऐप को प्रतिस्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस ऐप के बारे में समस्त विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
    वाणिज्य कर आयुक्त ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेमिनार व कैंप के माध्यम से जीएसटी में पंजीयन के लाभ व मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ से अवगत कराते हुए यूपीजीएसटी फील्ड विजिट ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य करा कर प्रत्येक दशा में वित्तीय वर्ष के अन्त तक प्रदेश के सभी जीएसटी में पंजीयन योग्य अपंजीकृत व्यापारियों का शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
    श्रीमती मिनिस्ती एस ने निर्देश दिया है कि ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) जनपद/अधिक्षेत्र में तैनात मनोरंजन कर निरीक्षकों से मनोरंजन कर सेवा प्रदाता व्यापारियों एवं सेवा क्षेत्र के व्यापारियों का सर्वेक्षण कराकर जीएसटी में पंजीयन योग्य/इच्छुक व्यापारियों का शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निर्दिष्ट कार्यवाही नियमित ऑनलाइन अपलोड की जाए। प्रत्येक मंगलवार राजस्व संग्रह लक्ष्य पूर्ति एवं अन्य प्रसंगों के साथ पंजीकरण अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा भी की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने