पुनर्वास विश्वविद्यालय के 05 विद्यार्थियों का हुआ विभिन्न कम्पनियों मंे प्लेसमेंट

लखनऊः दिनांकः 12 नवम्बर, 2021




 प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को बाधारहित वातावरण में समेकित शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अंतर्गत गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से स्थापित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एम. बी. ए. विभाग की छात्राओं में शताक्षी अग्निहोत्री व सुरभि तिवारी का प्लेसमेंट कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड इंदौर मे ब्सपमदज ैनबबमेे डंदंहमत के पद पर रु. 3.05 लाख वार्षिक पैकेज पर एवं बी. टेक (कम्प्यूटर साइंस ) विभाग के आकाश सोनी, अरविन्द सिंह व सुजीत साहू का प्लेसमेंट ष्ब्मकमवेे ज्मबीदवसवहलष् में ।ेेवबपंजम ैवजिूंतम म्दहपदममत के पद पर रु. 4.20 लाख वार्षिक पैकेज पर  हुआ।  
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह जी ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने