प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) के तहत
2.10 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः दिनांकः 24 नवम्बर, 2021




उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) के अन्तर्गत सामान्य (पुरूष) वर्ग हेतु 210.4704 लाख रूपये (रूपये दो करोड़ दस लाख सैतालिस हजार से अधिक) की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि का व्यय नये रियरिंग तालाबों के निर्माण, जीवित मत्स्य विक्रय केन्द्र तथा मत्स्य रोग निदान हेतु मोबाइल लैब/क्लीनिक के लिए किया जायेगा।
इस संबंध में मत्स्य विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक मत्स्य विभाग को योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) के क्रियान्वयन हेतु जारी गाइड लाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए। साथ ही धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे अन्तरण हेतु पी0एफ0एम0एस0/डी0बी0टी0 प्लेटफार्म का उपयोग करने तथा धनराशि का व्यय व भारत सरकार को उपभोग प्रमाण पत्र का प्रेषण पी0एफ0एम0एस0 से कराये जाने के दिये गये विशेष निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने