विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0,लखनऊ को ठमेज पदसंदक फनंेप.ळवअमतदउमदज व्तहंदप्रंजपवद का पुरस्कार मिला
जनपद बाराबंकी के मत्स्य पालक मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को ठमेज पदसंदक पिेी ंितउमत सम्मान तथा गाजियाबाद के उद्यमी श्री रजनीश कुमार को ठमेज म्दजतमचतमदमनत.चतवचतपमजंतल पितउ के रूप में सम्मानित किया गया
लखनऊः दिनांक: 21 नवम्बर, 2021
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आज भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, मत्स्य पालन विभाग एवं राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद के तत्वावधान में भुवनेश्वर उड़ीसा में मत्स्य सेक्टर में अग्रणी भूमिका एवं उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने वाले राज्य/व्यक्ति/संगठनों को सम्मानित किये जाने हेतु आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0, लखनऊ को उत्कृष्ट कार्यों के परिणाम स्वरूप ठमेज प्दसंदक फनंेप.ळवअमतदउमदज व्तहंदप्रंजपवद के रूप में सम्मानित गया, जिसमें प्रमाण-पत्र के साथ वित्तीय पारितोषिक के रूप में रू0 5.00 लाख , एक शाल एवं मोमेन्टों प्रदान किया गया। उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0, लखनऊ की ओर से संघ के सभापति वीरू साहनी एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती मोनिशा सिंह द्वारा प्रतिभाग करते हुए पुरस्कार/सम्मान ग्रहण किया गया।
यह जानकारी आज यहां विशेष सचिव, मत्स्य एवं निदेशक मत्स्य डा0 सरोज कुमार द्वारा दी गई। उन्होंनें बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेश के जनपद बाराबंकी के मत्स्य पालक मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को मात्स्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को ठमेज पदसंदक पिेी ंितउमत सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ वित्तीय पारितोषिक के रूप में रू0 2.00 लाख, एक शाल एवं एक मोमेंटों प्रदान किया गया। प्रदेश में मत्स्य सेक्टर में उद्यमिता के विकास की श्रेणी में जनपद गाजियाबाद के उद्यमी श्री रजनीश कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा उन्हें ठमेज म्दजतमचतमदमनत.चतवचतपमजंतल पितउ के रूप में सम्मानित किया गया है, जिसमें उन्हें प्रमाण-पत्र के साथ-साथ आर्थिक पारितोषिक के रूप में रू0 1.00 लाख एवं एक शाल एवं मोमेन्टों दिया गया।
कार्यक्रम भुवनेश्वर उड़ीसा में मा0 पुरूषोत्तम रूपाला, मत्स्य पालन, पशुधन एवं दुग्ध कैबिनेट मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता एवं मा0 डा0 एल0 मुरूगन, एवं मा0 डा0 संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न सम्पन्न हुआ, जिसमें भारत सरकार के सचिव मत्स्य पालन, पशुधन एवं दुग्ध के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे।
प्रदेश में मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े उत्कृष्ट मत्स्य पालक/उद्यमी एवं मत्स्य सहकारी संघ के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर प्रमुख सचिव, मत्स्य उ0प्र0, शासन श्री सुधीर कुमार गर्ग द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये प्रदेश के मत्स्य पालकों को बधाई दी गयी है। इस अवसर पर प्रदेश को उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रदेश के मत्स्य पालकों/मत्स्य उद्यमियों/व्यवसायियों एवं मात्स्यिकी क्षेत्र से जुड़ी समस्त संस्थाओं को बधाई देते हुये प्रदेश को मत्स्य सेक्टर में और आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया है।
जनपद बाराबंकी के मत्स्य पालक मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को ठमेज पदसंदक पिेी ंितउमत सम्मान तथा गाजियाबाद के उद्यमी श्री रजनीश कुमार को ठमेज म्दजतमचतमदमनत.चतवचतपमजंतल पितउ के रूप में सम्मानित किया गया
लखनऊः दिनांक: 21 नवम्बर, 2021
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आज भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, मत्स्य पालन विभाग एवं राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद के तत्वावधान में भुवनेश्वर उड़ीसा में मत्स्य सेक्टर में अग्रणी भूमिका एवं उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने वाले राज्य/व्यक्ति/संगठनों को सम्मानित किये जाने हेतु आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0, लखनऊ को उत्कृष्ट कार्यों के परिणाम स्वरूप ठमेज प्दसंदक फनंेप.ळवअमतदउमदज व्तहंदप्रंजपवद के रूप में सम्मानित गया, जिसमें प्रमाण-पत्र के साथ वित्तीय पारितोषिक के रूप में रू0 5.00 लाख , एक शाल एवं मोमेन्टों प्रदान किया गया। उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0, लखनऊ की ओर से संघ के सभापति वीरू साहनी एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती मोनिशा सिंह द्वारा प्रतिभाग करते हुए पुरस्कार/सम्मान ग्रहण किया गया।
यह जानकारी आज यहां विशेष सचिव, मत्स्य एवं निदेशक मत्स्य डा0 सरोज कुमार द्वारा दी गई। उन्होंनें बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेश के जनपद बाराबंकी के मत्स्य पालक मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को मात्स्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को ठमेज पदसंदक पिेी ंितउमत सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें मोहम्मद आसिफ सिद्दकी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ वित्तीय पारितोषिक के रूप में रू0 2.00 लाख, एक शाल एवं एक मोमेंटों प्रदान किया गया। प्रदेश में मत्स्य सेक्टर में उद्यमिता के विकास की श्रेणी में जनपद गाजियाबाद के उद्यमी श्री रजनीश कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा उन्हें ठमेज म्दजतमचतमदमनत.चतवचतपमजंतल पितउ के रूप में सम्मानित किया गया है, जिसमें उन्हें प्रमाण-पत्र के साथ-साथ आर्थिक पारितोषिक के रूप में रू0 1.00 लाख एवं एक शाल एवं मोमेन्टों दिया गया।
कार्यक्रम भुवनेश्वर उड़ीसा में मा0 पुरूषोत्तम रूपाला, मत्स्य पालन, पशुधन एवं दुग्ध कैबिनेट मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता एवं मा0 डा0 एल0 मुरूगन, एवं मा0 डा0 संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न सम्पन्न हुआ, जिसमें भारत सरकार के सचिव मत्स्य पालन, पशुधन एवं दुग्ध के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे।
प्रदेश में मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े उत्कृष्ट मत्स्य पालक/उद्यमी एवं मत्स्य सहकारी संघ के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर प्रमुख सचिव, मत्स्य उ0प्र0, शासन श्री सुधीर कुमार गर्ग द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये प्रदेश के मत्स्य पालकों को बधाई दी गयी है। इस अवसर पर प्रदेश को उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रदेश के मत्स्य पालकों/मत्स्य उद्यमियों/व्यवसायियों एवं मात्स्यिकी क्षेत्र से जुड़ी समस्त संस्थाओं को बधाई देते हुये प्रदेश को मत्स्य सेक्टर में और आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know