24 घण्टे के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई चोरी की घटना का खुलासा, शतप्रतिशत धनराशि रू0 8,20,750/- बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

         दिनांक 07.10.2021 को विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर में रखा रू0 8,20,750/- चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध में श्री नरायण सहायक जिला निर्वाचन अधि0 ने थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया था। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल एसओजी/सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिन्ट टीम को मौके पर भेजकर साक्ष्यों का संकलन कराया गया था तथा इस चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं चोरी में लिप्त अपराधियों की अतिशीध्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस को दिए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए इन्ही निर्देशों के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शतप्रतिशत चोरी की गयी धनराशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
 थाना को0नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यो व सुरागरसी-पतारसी कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों- 01. नन्द कुमार (जिला निर्वाचन कार्यालय का सफाईकर्मी), 02. पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी शतप्रतिशत धनराशि रू0 8,20,750/- बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त नंद कुमार ने बताया कि वह जिला निर्वाचन कार्यालय में सफाईकर्मी है, प्रतिदिन वह हस्ताक्षर बनाने जहॉ जाता था उसी कमरे के लॉकर में रखे हुए रूपये उसने देखा था, लालचवश उन रूपयों को हासिल करने हेतु योजना बनाकर अपने गांव के ही साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 07.10.2021 की रात्रि में विकास भवन के पिछले चैनल से घुसकर कार्यालय का ताला खोलकर दराज से चाभी निकालकर लॉकर में रखे रू0 8,20,750/- चोरी कर लिए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. नन्द कुमार पुत्र गया प्रसाद नि0 वीरपुर दूबे थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. पवन कुमार पुत्र छेदी लाल कोरी नि0 वीरपुर दूबे थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0-775/21, धारा 409 भादवि, तरमीम धारा 380,381,411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
रू0 8,20,750/- बरामद।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01.प्र0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना को0 नगर मय टीम।

UP Police Santosh Mishra IPS
Gonda se Ramkumar Shukla ki report

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने