NCR News:दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पहल करते हुए सोमवार को दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईटीओ चौक से साेमवार काे ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर रेड लाइट पर वाहन बंद करने का आह्वान किया। इस दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर ने लोगों को ‘मुख्यमंत्री की जनता के नाम अपील’ के पंफलेट बांटे।जिसमें वाहन चालकों से रेड लाइन ऑन होने पर गाड़ी ऑफ करने, हफ्ते में गाड़ी की एक ट्रिप कम करने और अपने फोन में ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की गई। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के हिस्से के वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया है।दूसरे राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं जैसे-जैसे बढ़ रही हैं उसी तेजी से दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार ने घोल तैयार करने से लेकर खेतों में छिड़काव करने तक की जिम्मेदारी उठाई अगर दूसरी राज्य सरकारों ने जिम्मेदारी उठाई होती तो पराली नहीं जलती।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know