जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद के प्रायः समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। 
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार/स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक है। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का वैक्सीनेशन निर्वाचन के पूर्व कराया जाना आवश्यक है तथा उक्त आशय का प्रमाणपत्र भी निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। इस सम्बन्ध में कार्यालय पत्र द्वारा समस्त विभागाध्यक्षो/कार्यालयाध्यक्षो से अनुरोध किया गया था कि अपने विभाग/कार्यालय में कार्यरत शत-प्रतिशत अधिकारियों/कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराकर प्रमाणपत्र उपलब्ध करायें। अतः जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुनः सूचित किया जाता है कि कोविड वैक्सीन की डबल डोज नियत समय से लगवाकर अपने विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को सूचित करें तथा सभी कार्यालयाध्यक्ष उक्त आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उनके विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा डबल डोज वैक्सीनेशन कराया जा चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने