*सरकार से पहले संगठन पहुंची मदद के लिए*
*हर समय संगठन आपके पास, आपके साथ - दीपक त्रिवेदी*
लगातार 17 व 18 की बारिश में एक गरीब परिवार का आशियाना ढह गया था जिसकी सूचना आलाधिकारी, व पार्टी के नेता, व संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया जहां दूसरे दिन मौके पर जांच के लिए पहुंचे लेखपाल ने तिरपाल व राशन का इंतजाम करवाया वहीं दूसरी ओर आर्थिक मदद के लिए आधार कार्ड का फोटो कॉपी व बैंक पासबुक लेकर अपने उच्चाधिकरियों को भेज दिया। वहीं डॉ शुभम मिश्र द्वारा जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया और जब अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित दीपक त्रिवेदी की नजर पड़ी तो दीपक त्रिवेदी ने विधानसभा कैसरगंज के समस्त पदाधिकारियों के साथ विधानसभा कैसरगंज के फखरपुर ब्लाक अन्तर्गत डिहवा कला में पीड़ित परिवार से मिल कर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बहराइच द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया। एवं भविष्य में मकान निर्माण तथा हर समय यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं दीपक त्रिवेदी ने कहा कि
ब्राम्हण परिवार पर प्रशासन के दोगले रवैया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे इसके लिए आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।
मौके पर संगठन के पदाधिकारी दीपक त्रिवेदी,विक्रम पांडेय,महेश त्रिपाठी,राकेश पाण्डेय,ओम शुक्ला,दिलीप त्रिपाठी,अरुण अवस्थी,अरविंद शुक्ला, सम्पत त्रिवेदी व ग्रामीण संतोष उपाध्याय,अवधेश शर्मा,विपिन,विकल्प व कई लोग रहे मौजूद।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know