*बलरामपुर-किराना व्यापारी ने गोली मारकर जीवन लीला समाप्त की*



कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सरायफाटक निवासी किराना व्यापारी ने अपने घर में गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। व्यापारी को मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया तालाब मोहल्ला में शुक्रवार सुबह 12 बजे हुई है।
पुरैनिया तालाब निवासी फिरोज अहमद उर्फ बब्बन की सराय फाटक पर किराना दुकान है। बब्बन की गणना संपन्न लोगों में शुमार होती है। उन्होंने अपने सभी पुत्रियों की शादी कर दी है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनके इकलौते बेटे 28 वर्षीय शोएब अहमद की पत्नी नहाने गई थी। इसी बीच जोरदार धमाका हुआ। पत्नी बाथरूम से बाहर निकली तो देखा कि शोएब के आस-पास खून बिखरा पड़ा था। सिर क दाहिने भाग से खूल निकल रहा था। उनकी चींख-पुकार पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में शोएब को मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शोएब की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। अभी उनके कोई बच्चे नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि शोएब की मानसिक दशा सही नहीं थी। मौके पर एएसपी अरविंद मिश्रा व सीओ वरुण कुमार मिश्र ने घटना स्थल का जायजा लिया। फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं। प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। किराना व्यापारी की मौत संदिग्ध है। उसे पिस्टल कहां से मिली, इस बात का पता लगाया जा रहा है। कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आए हैं। संदिग्ध लोगों को कोतवाली लाकर पूछताछ कराई जाएगी।
 मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने