*मोतीपुर सीएचसी में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ*
*मोतीपुर मिहिनपुरवा*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मे बल्हा विधायक सरोज सोनकर द्वारा प्रधानमंत्री केयर ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर किया शुभारंभ*
ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बलहा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही और उन्होंने कार्यक्रम के संबोधन के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी और योगी के किए गए प्रभावी कदम को सराहनीय बताया बीते सरकारों पर अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था साथ ही कोरोना महामारी ने लोगों को काफी दुख दिया इस ऑक्सीजन की वजह से काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा इस सरकार ने बड़ी ही प्रतिबद्धता से कोविड-19 जैसी महामारी पर काबू पाया है और बहुत ही अल्प समय में इनके उपाय भी खोज निकाले और वैक्सीनेशन में सफलता पाई साथ ही तीसरी लहर आने से पहले ही पूरी तरह सरकार द्वारा तैयारी कर ली गई है इसी क्रम में मिहींपुरवा मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री केयर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था जिसका शुभारंभ विधायक बल्हा सरोज सोनकर द्वारा फीता काटकर आज किया गया स्वास्थ सुविधाओं के ऊपर बोलते हुए विधायक बल्हा ने कहा हमारा कार्यकाल कोविड-19 की वजह से काफी बाधित रहा इसलिए जनता के बीच में हम उनके अनुरूप पूरा काम नहीं कर पाए जो यथासंभव हमसे हो सका हमने प्रयास किया और विकास कार्य व स्वास्थ्य सुविधाओं पर काफी हद तक काम किया है अगर आप सभी का आशीर्वाद 2022 में हमको मिला तो जो कार्य अधूरे रह गए हैं या जिनका होना जरूरी है वह हम करके दिखाएंगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह वहां आए हुए अतिथियों व उपस्थित जनसमुदाय को धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में मुख्य, स्वास्थ्य सूचना व शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह, सीएचसी मोतीपुर अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा, डॉक्टर रोहित गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया ,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला, व तमाम मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।
तहसील मोतीपुर से सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know