जनपद बाराबंकी के ब्लॉक हरख के चयनित गांव में प्रथम संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम (हमारा गांव) के अंतर्गत मोहल्ला भाषा लर्निंग कैंप संचालित किया जा रहा है जिसमें कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों की बुनियादी शिक्षा को और भी मजबूत करने एवं पढ़ने में बच्चों की रुचि बनी रहे साथ ही साथ बच्चों के पढ़ने के स्तर बना रहे या उससे भी अधिक ग्रोथ हो सके, आदि को बरकरार बनाए रखने के लिए गांव के स्वयंसेवी के सहयोग से टोले मोहल्ले में लर्निंग कैंप किया जा रहा है । प्रथम संस्था से रजनीश यादव ने बताया कि गांव के अभिभावकों को बच्चों के पढ़ने संबंधी टास्क s.m.s. व व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है जिससे अभिभावक व बच्चे डिजिटल के माध्यम से भी पढ़ने पढ़ाने के माहौल से भी बच्चे सीखते हैं ।
इशरौली सेठ में मोहल्ला क्लास में पढ़ते हुए बच्चे व उपस्थित स्वयंसेवी ।
हिन्दीसंवाद के लिए शोभित अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know