उतरौला(बलरामपुर)
पुर्व में सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को पूर्व विधायक अनवर महमूद खान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उतरौला विधानसभा क्षेत्र के 
रेहरा बजार, छितलपुर, सराय खास चौराहा, दतलूपुर, घासी पोखरा, अचलपुर चौधरी, सादुल्लानगर बजार, गूमा फात्मा जोत, रंकी बदलपुर, हसऊपुर चौराहा, रामपुर अरना समेत विभिन्न गांव में लोगों से मिलकर सपा की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया। तथा जनता से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा।  
पूर्व विधायक अनवर महमूद खां ने कहा कि 
भाजपा सरकार द्वारा किसान, पढ़ा-लिखा नौजवान, मजदूर, महिला व हर मजलूम का उत्पीड़न सरेआम किया जा रहा है। 
महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी कम करने का दावा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर है। 
युवाओं से बेहतर भविष्य के लिए अखिलेश यादव का साथ देने का आह्वान किया। 
पूर्व जिला पंचायत सदस्य डिप्टी सिंह, प्रधान छोटे सिद्दीकी, मोहम्मद नाईम, निज़ाम ,शकील, विनोद यादव, महेश वर्मा,तुफैल, अतीक,
जिला सचिव मलिक एजाज अहमद, साकिब महमूद, राशिद महमूद, मोहसिन इदरीश खान, मुशाहिद तुर्क समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने