महेश अग्रहरी

जलालपुर ,अंबेडकर नगर 15 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे शव पाए जाने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है। घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे की है आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के छितौनी बढ़ाह खुर्द निवासी पंकज पुत्र प्रमोद उपाध्याय 15 वर्ष जो अपने पिता के साथ बहुत दिनों से नेवादा बाजार में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था । प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी जलालपुर से जिम करके जलालपुर नगपुर मोड़ से हर्ष बस सर्विस पर बैठकर नेवादा के लिए जा रहा था परंतु सोहगूपुर बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा था जिसे बाजार वासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर जलालपुर इलाज हेतु भेजा जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जैतपुर पुलिस को तहरीर दिया है जैतपुर पुलिस ने पिता प्रमोद की तहरीर पर हर्ष बस सर्विस के चालक, खलासी व कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जैतपुर थाना अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है घटना की सूचना पर तमाम राजनीतिक दल के नेता अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया।अब प्रश्न उठता है कि युवक की मौत कैसे हुई और कहां पर हुई जिसको लेकर पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल पैदा हो गया है जबकि मृतक की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है परंतु कोई भी सम्मुख आकर कोई कुछ बताने से कतराता नजर आ रहा है। जो पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने