*चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर पानी का बढ़ा जलस्तर, सीमावर्ती इलाकों में भरा पानी*
पिछले दो दिनो से हो रही लगातार बारिश के चलते तराई क्षेत्र की नदिया ऊफान पर।
तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट। आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन तैयारी
मोतीपुर एसएचओ बृजानंद सिंह ने पुलिस टीम संग नदि तट किनारे बसे गांवो का किया दौरा।
बहराइच - चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के घाघरा नदी का जलस्तर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बढ़ गया है सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में भर गया है। बाढ़ प्रभावितों के लिए बारिश भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है।
तहसील मोतीपुर के ग्रामसभा चहलवा के गांव कैलाश नगर,प्रेमनगर, ग्रामसभा बड़खडिया के गुप्तापुरवा, तुलसीपुरवा,मोरहवा आदि में सोमवार की रात में ही पानी भरने लगा। गांव में अधिकांश घरों में पानी बह रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग मचान व छप्पर आदि पर शरण लिए हैं। प्रेमनगर व गांव में सड़क पर कमर तक पानी भर गया है।
गोपिया बैराज पर सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से नदि के किनारे बसे गांवो में बाढ़ का संकट बढ़ गया है।
एसएचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह पुलिस टीम के साथ सर्रा पड़रिया व बलई गांव जैसे बाढ आशंकित क्षेत्रो में भ्रमण कर स्थितियों पर नजर जमाये रहे।
एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बांध के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटा है।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने बताया कि पिछले 6 महीने से चहलवा ग्राम पंचायत लगातार बाढ़ प्रभावित है जिसके कारण सैकड़ों ग्रामीणों के घर भी कट गए थे और अब फिर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते किसानों को धान की फसल का भारी नुकसान हुआ है अचानक आई बाढ़ के कारण कई किसानों के नाव भी बह गई है
वही जंगल गुलरिहा प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही जंगल गुलरिहा में बाढ़ का पानी बढ़ना चालू हो गया है जिसके कारण मुख्य मार्ग पर कई जगह बाढ़ का पानी बह रहा है आवागमन भी प्रभावित हो गया है सैकड़ों घरों के अंदर भी पानी घुस चुका है जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले पुल से सटकर पानी बह रहा है स्थिति गंभीर है तहसील प्रशासन से मदद मांगी गई है
घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज के तटबंध के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बैराज के सीमावर्ती इलाकों में कई दिनों से हो रही कटान ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। अधिकांश लोग अपने सामान सुरक्षित स्थान पर भेजने में लगे हैं। गांवो के अगल-बगल पानी भर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पानी भर गया है तीन दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है और अब बाढ़ का पानी खेतों में भर गया है एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सभी बाढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों को हाई अलर्ट जारी किया है और अभियंताओं को हर समय सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
चौधरी चरण सिंह बैराज कैलाशपुरी के प्रभारी संत राम वर्मा ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया देर रात तक पानी और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। स्थितियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know