*विसर्जन में कोविड गाइड लाइन का पालन करके पेश करें नजीर :- सुदामा मिश्रा*

*श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की बैठक हुई सम्पन्न*

बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की आवश्यक बैठक नगर स्थित श्री मौनी बाबा आश्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें जनपद के 22 थाना प्रमुख व पांचों तहसील के प्रभारी तथा महासमिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।जिन्हें आगामी 16 अक्टूबर को विसर्जन से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई।बैठक को संबोधित करते हुए महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्रा ने कहा कि जनपद में परम्परागत 1500 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के बाद विधि विधान से पूजन अर्चन चल रहा है।उ.प्र. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होना है जिन्हें सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विसर्जन भी सकुशल सम्पन्न कराना है।उन्होंने आगे कहा कि विसर्जन के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूर्णतया पालन किया जाए।मास्क सेनिटाइजर अपने साथ रखे।विसर्जन का समय सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक है।दुर्गा पूजा समितियों के 11 सदस्य ही विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के साथ रह सकते है।उन्होंने कहा कि विसर्जन में आतिशबाजी, जुलूस,शोभायात्रा, नशे का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है।उन्होंने मैक्स,पिकअप व मैजिक छोटी गाड़ियों को ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में प्रयोग करने का सुझाव दिया।उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से अपील की कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करें जिससे यह नजीर बन सके।कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक में मौजूद 22 थाना प्रमुख व 05 तहसील प्रभारियों को थाना तथा तहसील वार आगामी दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी।कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन के दौरान अगर कही कोई समस्या आ रही है तो महासमिति को सूचित करें।उन्होंने प्रभारियों से अपील की कि विसर्जन वाले घाटों की सुरक्षा व्यवस्था,रास्ता,सफाई का पहले से निरीक्षण कर ले जिससे विसर्जन के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।महासमिति के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि विसर्जन के दौरान समिति के पदाधिकारी विसर्जन वाले रास्तों पर एक्टिव मोड पर रहेंगे।उन्होंने मां भक्तो से विसर्जन में जाते समय नशे का सेवन न करने तथा अस्त्र शस्त्र न ले जाने की अपील की है। बैठक में अखण्ड प्रताप सिंह,आत्माराम यादव,रामजी शुक्ला,विपिन यज्ञसैनी, सत्येन्द्र शुक्ला,कन्हैया सोनी,अखिलेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने