प्रतियोगिता में देश भर की कुल 75 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बीएचयू एवं और दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकायों के बीच हुआ। कड़े मुकाबले जीत के सेहरा बीएचयू के सिर बंधा। विजेता टीम को 81,000 रुपये की नकद पुरस्कार तथा टीम के तीनों सदस्यों को एसएस. राणा एंड कम्पनी में इंनर्टशिप का अवसर प्रदान किया गया। इन तीनों को एससीसी ऑनलाइन ने एक वर्ष का पाठ्यक्रम नि:शुल्क प्रदान किया। विजेता टीम ने अपनी सफलता का श्रेय विधि संकाय प्रमुख, प्रो. अली मेंहदी, मूट कोर्ट कमेटी के कॉर्डिनेटर डॉ. अनिल कुमार मौर्या सहित सभी शिक्षकों और सहयोगी छात्रों को दिया।
कड़े मुकाबले में बीएचयू ने दी डीयू को विधिक पटखनी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know