*प्रेसनोट*
*अयोध्या दिनांक- 7/10/21*
डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दैनिक मजदूरी पर डॉमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) को आज फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी अयोध्या कार्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें घरों एवंम आसपास ब्रीडिंग चेक करने की तकनीक, एंटोंमोलॉजिकल सर्वे, लार्वा एवं मच्छर की पहचान आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव ने डीबीसी को डेंगू कैसे होता है, रोकथाम कैसे की जाती है सावधानी आदि के बारे में विस्तृत रूप बताया। ये डीबीसी नगर क्षेत्र में जाकर वहां के घरों व आसपास मच्छर जनित परिस्थितियों को चेक करेंगे तथा लार्वा पाये जाने पर सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई कराएंगे। क्षेत्र में लोगों को "हर रविवार मच्छर पर वार" जिसमें हर रविवार पानी वाले बर्तनों को खाली कर साफ करने के लिए प्रेरित करेंगे। नगर वासियों से अपील है कि जब ये डीबीसी ब्रीडिंग चेक करने जाए तो इन्हें सहयोग प्रदान करें जिससे डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण रहे। प्रशिक्षण में रितेश कुमार,एस पी मौर्या,आरेन्द्र कुमार दुबे, दीपक तिवारी,दीपा तिवारी,राहुल रावत फाइलेरिया निरीक्षक गण एवं विजय बहादुर आईसी मौजूद रहे।
फोटो - डीबीसी को प्रशिक्षण देते फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know