गोण्डा/अन्नदाता किसान की समस्या इस कदर बनी है कि उसे हर कदम किसी न किसी दुश्वारी से लड़ना ही पड़ता है ।कभी खराब मौसम,कभी आर्थिक बदहाली कभी छुट्टा जानवर तो कभी स्थानीय व्यवसाय करने वालों से अक्सर लड़ना ही पड़ता है। कारण यही है कि ये सभी किसानों के आगे की थाली खींचने में कोई कोर कसर नही छोड़ते।
किसानों का छुट्टा जानवरो से रात दिन का संघर्ष किसी से छिपा नही है ।इस साल अधिक वर्षा ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ रखी है। वही आये दिन अन्य दुश्वारियां भी किसानों की समस्याएं कम नही होने दे रही।
ताजा घटनाक्रम में जनपद गोण्डा ब्लॉक रुपईडीह के ग्राम सेवरहा और,हिन्दू नगर, तिवारी पुरवा, पिरवारतारा, लोनिया पुरवा व अचलनगर ग्राम पंचायत के मध्य चतिया के नाम से जल जमाव वाले लगभग दो हजार बीघे उपजाऊ जमीन में जबरन मछली का शिकार करने वालो की जिद से पूरे क्षेत्र में जल जमाव बना हुआ है जिससे खेतो में खड़ी करोड़ो की फसल बर्बाद हो रही है।
बताते चलें कि सेवरहा और अचलनगर के मध्य की हजारों बीघे चतिया डाबर उपजाऊ क्षेत्र में बरसात के दिनों में पानी भरजाता है जो बरसात खत्म होते ही नदी से जुड़े नाले के रास्ते से लेकिन सड़क के नीचे बने पुलिया से तेलईपुरवा ,गैनाहवा होते हुए कुवाना नदी में जा कर गिरती रही है जिससे जल जमाव न होने से फसलों को कोई नुकसान नही होता था।पिछले वर्ष स्थानीय किसानों के अनुरोध पर योगी सरकार ने तेलईपुरवा से गैनाहवा होते हुए कुँवानो नदी तक के लिए पानी के निकलने के लिए नाले की मरम्मत न होने को गंभीरता से लेते हुए किसानों के हित को ध्यान रखते हुए न केवल नाले की सफाई बरसात के पहले कराई थी बल्कि जहाँ नाला नही खुदा था जन हित में सेवरहा के पूर्व प्रधान सुरेश तिवारी के प्रयासों से बाकी नाले की भी खुदाई कराई गई थी जिससे किसानों के फसलों को नुकसान न हो लेकिन चतिया डाबर से गैनाहवा वाले नाले के बीच की सड़क के पुल पर कुछ व्यवसाय करने वाले मछुवारों ने पाइप के मुह पर बालू के बोरेसे बंद कर ते हुए कई जगह छीटे लगा रखे हैं जिससे वो पानी नदी में नही जा पाता और पूरे हजारो बीघे खेत मे जलजमाव की स्थिति बनी हुई ही।अभी तक बरसात के चलते किसानों ने कोई खास रुचि नही ली लेकिन अब जब लगभग बरसात खत्म है फिर भी ऊपर के खेतों तक बने जल जमाव से गन्ने और धान की हजारों बीघे की फसल बर्बाद हो रही है।इस संबंध में स्थानीय थाने में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या निदान की मांग उठाई है लेकिन स्थानीय पुलिस मामले में सक्रियता नही दिखा रही है ।दबंग नाले पर बालू से भरे बोरे रख कर मछली पकड़ने के लिए पानी रोके हुए हैं जिससे पूरे क्षेत्र में फसलों में भी काफी पानी भरा हुआ है।
इससे स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है स्थानीय निवासी फौजदार, रामशंकर, मुस्तफा, जैनुल,मुहम्मद,बाबू, मेंहदी, जमुना, चौड़ा, बेचू दयाल, विनय कुमार, अमित, सुखदेव विश्वकर्मा, भुलई, मेवालाल, नंगू, महाराजदत्त, भरते कलवार,कलीम, इस्तियाक, नानबाबू, भुलाई, चौड़ा, शिवकुमार, पेशकार, छोटकउ, नासिर, दलसिंगार, पेशकार सहित सैकड़ों लोगों ने नाले को साफ कराते हुए पाने को निकलने की बात कही है।
राघव राम तिवारी
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know