*10 हजार घरों में बनवाएं जाएंगे स्वच्छ शौचालय*


बलरामपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 से वित्तीय वर्ष 2021-22 में बेसलाइन सर्वे से छूटे जिले के 10,276 घरों में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण कराने का लक्ष्य शासन स्तर से दिया गया है। लाभार्थियों के बैंक खातों में दो किस्त के दौरान 12000-12000 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जिले के 24 ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना कराने की रणनीति तैयार की गई।

डीएम ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को गांवों के विकास पर विशेष फोकस करने का सुझाव दिया। बीडीओ, एडीओ पंचायतों व ग्रा पंचायत सचिवों को स्वच्छता प्रोत्साहन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और लाभार्थियों को सीधे लाभ दिलाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि प्रथम चरण में जिले के 24 ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना कराई जाएगी। शौचालय के सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।
यूनिसेफ के सलाहकार अनुराग सिंह ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह, एक्सईएन जलनिगम मनोज कुमार सिंह सहित अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने