जौनपुर

आज कायस्थ कल्याण समिति एक बैठक शास्त्री कान्वेंट स्कूल में आहूत की गई जिसमें महिला शाखा को सशक्त बनाने हेतु नए अध्यक्ष का चयन संपन्न हुआ। समिति के संस्थापक सदस्यो व ,महिला शाखा के संरक्षक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव,पिंकी श्रीवास्तवी एडवोकेट, आदि लोगों ने महिला शाखा के अध्यक्ष पद के गहन मंथन के बाद सभी लोगों ने सर्वसम्मति से डॉ मधुलिका अस्थाना को अध्यक्ष ,श्रीमती रोली श्रीवास्तव को सचिव और ज्योति श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पर चयन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने नई टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा  नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष कर्मठी,जुझारू ,और सुयोग्य है निश्चित रूप से यह जो नई टीम है समाज को नये आयाम तक ले जाएगा। संस्थापक प्रदीप अस्थाना ने नई टीम को बधाई देते हुए जल्द ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करने की सलाह दी। प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा नई टीम काफी ऊर्जावान है और निश्चित रूप से समाज की महिलाओं को जागरूक करते हुए जोड़ने का कार्य करेगा। नव चयनित अध्यक्ष डॉ मधुलिका अस्थाना ने लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा मैं और मेरी टीम निश्चित रूप से समाज के लिए और आप सबके विश्वास  को पूरा करने का प्रयास करेगी, समिति के महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने इस वर्ष के चिञगुप्त पूज्जनोत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी नई टीम को दिया। इस अवसर पर समिति के  कल्पना अस्थाना, सुनीता श्रीवास्तव , अनुराधा श्रीवास्तव, डॉ अपर्णा,युवा अध्यक्ष डा गणतंत्र श्रीवास्तव, राम मोहन अस्थाना, दयाल शरण , दिनेश श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने