ब्यूरो चीफ महोबा नीरज कुशवाहा

हिंदी संवाद न्यूज़

कानपुर जिले के रियल स्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में सस्पेंड और फरार चल रहे आरोपी दरोगा अक्षय मिश्रा के बाराबंकी के घर पर गोरखपुर एसआईटी टीम ने देर रात छापा मारा। इस दौरान दरोगा के बड़े बेटे को एसआईटी टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। आपको बता दें कि गोरखपुर में हुए व्यापारी मनीष हत्याकांड में गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और चौकी इंचार्ज दरोगा अक्षय मिश्रा नामजद आरोपी हैं।

मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण के साथ तत्कालीन चौकी इंचार्ज रहे अक्षय मिश्रा के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज है। वह भी काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। अक्षय मिश्रा की तलाश में एसआईटी की टीम उसके बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची। आसपास के लोगों ने बताया कि पहले दरोगा के मकान का एसआईटी की टीम ने वीडियो बनाया। इसके बाद घर में गए और दरोगा के बड़े बेटे विक्की मिश्रा को अपने साथ ले गए।

इस कार्रवाई को लेकर दरोगा अक्षय मिश्रा के छोटे बेटे सौरभ मिश्रा ने बताया कि उनके बड़े भाई विक्की मिश्रा को एसआईटी की टीम अपने साथ ले गई है। टीम में शामिल सादे ड्रेस में आए अधिकारियों ने अपने आप को गोरखपुर एसआईटी का सदस्य बताया और कहा कि पूछताछ के लिए विक्की मिश्रा को ले जा रहे हैं। सौरभ मिश्रा ने बताया वह और उसके बड़े भाई साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और निजी कम्पनी में काम करते हैं। सौरभ ने कहा कि उसके पिता बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। सौरभ के मुताबिक पिछले कई दिनों से पिता से कोई सम्पर्क नहीं 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने