उतरौला (बलरामपुर)
हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार की शब में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा की जानिब से कस्बे के मशहूर दरगाह कुतुब बाबा शाहजहांनी शाह रहमतुल्लाह अलैहि के आस्ताने एक दिवसीय जलश-ए- ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम मुन्तकिद किया गया।
नकी शाह की सरपरस्ती में कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर सलमान जमशेद, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल व तमाम अकीदतमंदों द्वारा गुरुवार सुबह बाबा शाहजहानी रहमतुल्लाह अलैहि के मजार पर चादर पोशी की गई। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। उपस्थित तमाम जायरीनों व अकीदतमंदों ने लंगर खाया।
जलसे में इलाके के मशहूर व मारुफ उलेमा-ए-कराम ने खिताब किया।
मौलाना मुफ्ती जमील अहमद खां ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित अकीदत मंदो से वलियों के दर्श का एहतराम और नबी के बताये हुए नेक रास्तों पर चलने की बात कही।
रहीम रजा ने नातिया कलाम पढ़कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
कार्यक्रम को अलजामेतुल गौशिया के मुफ्ती मसीहुद्दीन ने भी खिताब किया। कार्यक्रम के अंत में अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की, खुशहाली अम्नो अमान व की दुआ मांगी गई।
मौलाना महबूब आलम अजहरी, मौलाना बरकत अली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने