*कैसरगंज में सिटी हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर का हुआ उद्धघाटन*
बहराइच। कैसरगंज में सिटी हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर निकट हनुमान मंदिर हुजूरपुर रोड पर हुआ भव्य उद्घाटन जो मरीज पैसे के अभाव में शहरों में इलाज नहीं करवा पाते थे अब वह कैसरगंज में अपना इलाज करवा सकेंगे। डॉक्टर ए०वी०सी० सिंह ने बताया मेरी सोच थी कि कैसरगंज मैं एक अस्पताल बनवाया जाए जिससे यहां के लोगों को अच्छी सुविधा दी जा सके और लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो। मेरे यहाँ सुविधाएं डिलीवरी एंव जच्चा-बच्चा से संबंधित इलाज एवं सभी ऑपरेशन की सुविधा नवजात शिशु बाल रोग का इलाज आई०सी०यू०, एन०आई०सी०यू० इत्यादि कई प्रकार के सेवाएं दी जा रही हैं डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने बताया कि डॉक्टर भी एक इंसान होता है डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश करता है कि मरीज ठीक हो लेकिन सफलता तो ईश्वर के हाथ में होता है इस अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं दी जाएंगी शीघ्र एंबुलेंस सेवाएं दी जाएंगी। जिससे किसी भी मरीज को कोई असुविधा ना हो अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रिहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ उमेश, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ नितिन सिंह, डॉक्टर मैरी पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, मरिजों को सेवाएं प्रदान देंगे। उद्घाटन के मौके पर बकाउल्लाह खा, सय्यूब अली, हाजी इस्तिखार, अलताफ अहमद, वसी ठेकेदार, मशकूर आदि मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know