*मिल्कीपुर तहसील में धड़ल्ले से संचालित फर्जी क्लीनिक वा बिना डिग्री के लाइसेंस के मेडिकल स्टोर।*


*मिल्कीपुर-अयोध्या।*-मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिन-ब-दिन सख्त निर्देशों के बावजूद  मिल्कीपुर तहसील  में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध क्लीनिक नहीं चलेंगे।
तहसील के अंदर की एक खबर उजागर होने के बाद दूसरी खबर जनपद के अंतर्गत थाना खंडासा क्षेत्र केअंतर्गत  सहजन मऊ चौराहा से आ रही है। बता दें एक तथाकथित डॉक्टर द्वारा अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है एवं लोगों को बेवकूफ बनाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।उदाहरण के तौर  सहायक अध्यापक  निवासी धरौली जितेन्द्र शुक्ला की जिंदगी और मौत के बीच में थी डॉक्टर द्वारा गलत दवा देने के कारण और काफी प्रयास के बाद उनकी हालत में सुधार आया यह सेकेन्ड विधाता कहे जाने वाले डाक्टर  जहाँ पर जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आये जो अपने आप में एक नजीर बनी और एक चर्चा का विषय बन गया क्षेत्र में इस प्रकार क्षेत्र से  कई  घटनाये सुनने को मिलती है ।लेकिन इस विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौन है इन्ही की वजह से बिना डिग्री लिए हुए यह झोला छाप डाक्टर के हौशिले बुलन्द है। अमानीगंज बाजार के आस पास तमाम संचालित इस क्लीनिक में ना ही कोई डॉक्टर और ना ही कोई ना नर्स लेकिन फिर भी संचालित किया जा रहा है अवैध क्लीनिक। क्लीनिक के कई डॉक्टर वा संचालक से जब बातचीत की गई तो डॉक्टर द्वारा ना ही किसी प्रकार के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण और ना ही क्लीनिक का बोर्ड आदि समस्त दस्तावेजों की कोई उचित पुष्टि नहीं हो सकी। भोले-भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा कर उनसे अच्छी खासी मोटी रकम वसूल करने वाला यह डॉक्टर मीडिया को भी अपने ही मीठे मीठे बातों के जाल में फंसाने लगा। इस मामले की जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय रजा को अवगत करा दिया गया और गौर करने की  बात है  कि क्या जितेन्द्र शुक्ला के  प्रकरण में कार्यवाही होती है कि नही  क्षेत्र के तमाम छुट भैया नेता और क्षेत्र कई सफेदपोश नेता  इस मामले को  दबाने के  प्रयास में है यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है प्रकरण चौकी इंचार्ज खंडासा बेद प्रकाश यादव तक गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और यह प्रकरण शोसल मीडिया में और   इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार भी प्रकाशित हुआ  एवं ग्रामीणों की सुरक्षा की बात  प्रकाश में लाई जाएगी।और  क्षेत्र में  और गांवो में वा बाजारो में बिना  बिना डिग्री होल्डर यह डॉक्टर गरीब जनता का खून चूस लेते हैं और उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते है। सतना पुर बाजार ,अमर गंज, गदुरही  बाजार, अमानीगंज ,गंगा गंज बाजार ,बहादुरगंज चौराहा, तुरश्म पुर देवगांव  इन सब बाजारो में डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर की भरमार है बिना डिग्री होल्डर के।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने