बीएचयू अस्पताल में  लगने वाले 1000 एलपीएम के एक ऑक्सीजन प्लांट को अब जौनपुर में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद अब बीएचयू में आए प्लांट को राजकीय मेडिकल कॉलेज जौनपुर भेजा जाएगा।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में बीएचयू अस्पताल, ट्रामा सेंटर, दीनदयाल अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, रामनगर अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 23 प्लांट लगवाए जा चुके हैं।महिला अस्पताल कबीरचौरा, बीएचयू ट्रामा सेंटर में 1-1, बीएचयू अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से दो प्लांट लगाए गए हैं। बीएचयू में ही डीआरडीओ के सहयोग से एक और प्लांट लगना था। इसके लिए 1000 एलपीएम का प्लांट भी यहां आ गया था।
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे भी बीएचयू अस्पताल में ही लगाने का निर्णय लिया था। इसके लिए स्पेशल वार्ड के पास जगह का चयन भी कर लिया गया था। अब इस प्लांट को यहां से वापस जौनपुर में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने