औरैया // राज्य सरकार के निर्देश के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ से ब्लॉकवार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है शासन से हरी झंडी मिलने पर नियमानुसार पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर हो जाएगी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी सातों ब्लॉकों के शिक्षाधिकारियों को पदोन्नति के संदर्भ में पत्र जारी किया है पत्र में बीईओ को भविष्य में प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति का जल्द आदेश जारी होने की संभावना जताते हुए निर्देशित किया गया है कि वे अपने ब्लॉक में कार्यरत सभी प्राइमरी स्कूल के सहायक व प्रधानाध्यापक और जूनियर स्कूल के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर एक सप्ताह में कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें नई पदोन्नति हो जाने के बाद कई स्कूलों को नए प्रधानाध्यापक मिलेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know