*थाना सुजौली में   संपन्न हुयी पीस कमेटी की बैठक* 

आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा, एंव दीपावली के मद्देनजर जनप्रतनिधियों, पत्रकारो एंव सम्मानित नागरिको संग पुलिस प्रशासन ने की बैठक।

    


सुजौली/बहराइच- जनपद बहराइच अंर्तगत थाना सुजौली परिसर में आगामी त्योहारो में प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। रविवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक सुजौली सुरेंद्र प्रताप सिंह  के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुई ।बैठक में आगामी त्योहारों को शासन की गाइडलाइन के निर्देशों के क्रम में ही मनाये जाने पर चर्चा की गयी।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक की ओर से सुजौली, चफरिया, बड़खडिया,चहलवा, कारीकोट के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के  कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में कम से कम लोग सम्मिलित हो एवं जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन को मद्देनजर रखते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाए जिससे कि कोई समस्या ना हो पंडाल में सभी लोग मास्क लगाकर उपस्थित हो एवं दुर्गा पूजा में रखी जाने वाली प्रतिमा का आकार ज्यादा बड़ा ना हो।
 बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव हेतु दिशा निर्देश भी दिये गये।
इस मौके पर उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी,उपनिरीक्षक सुभाष यादव,उपनिरीक्षक पंकज यादव,रमेश यादव, विनोद यादव,अमरजीत ,हरिशंकर पांडेय संग थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता,जंगल गुलरिहा  प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद,अमित साहनी,कल्लू अवस्थी,रसीद क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभिन्न क्षेत्रों के दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।



हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने